Posts

मन की बात पर, पीएम मोदी कोविद -19 के खिलाफ 'लोगों द्वारा संचालित युद्ध' का समर्थन करते हैं

Image
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कोरोनोवायरस बीमारी के खिलाफ भारत में "लोगों द्वारा संचालित युद्ध" का स्वागत किया, और कहा कि भविष्य में इस पर चर्चा की जाएगी। उन्होंने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के दौरान यह बात कही। “मन की बात के इस संस्करण के लिए सुझाव और फोन कॉल सामान्य से कई गुना अधिक हैं। कई विषयों को समेटते हुए, आप मेरे पास पहुँच गए हैं। जीवन की हलचल में, कई विषयों पर ध्यान नहीं दिया जाता है जो आपकी प्रतिक्रिया के माध्यम से सामने आए हैं। मैं देशवासियों के साथ कुछ ऐसे पहलुओं को साझा करने का इरादा रखता हूं। “कोरोनावायरस के खिलाफ भारत की लड़ाई लोगों को प्रेरित करती है। यह लोगों और प्रशासन के बीच घनिष्ठ सहयोग में लड़ा जा रहा है। “भारत जैसा विशाल देश जो विकास के लिए प्रयास कर रहा है, गरीबी के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ रहा है, केवल कोरोनोवायरस के खिलाफ युद्ध जीतने के लिए यह विकल्प है। हम भाग्यशाली हैं कि एक सैनिक के रूप में प्रत्येक नागरिक के साथ पूरा देश इस युद्ध का नेतृत्व और लड़ाई कर रहा है, ”उन्होंने कहा। "जहां कहीं भी आप देखते हैं,

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के पिता स्व. आनंद सिंह बिष्ट के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार

Image
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के पिता स्व. आनंद सिंह बिष्ट के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार आज ऋषिकेश के लक्ष्मणझूला के पास फूलचट्टी में गंगा तट पर किया गया। योगी आदित्यनाथ इस दौरान मौजूद नहीं रहे। बड़े बेटे मानवेंद्र सिंह बिष्ट ने पिता की चिता को मुखाग्नि दी। फूलचट्टी स्थित गंगा घाट पर आज सुबह नौ बजकर 10 मिनट पर स्व. आनंद सिंह बिष्ट का पार्थिव शरीर लाया गया। यहां मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, विस अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, मदन कौशिक, धन सिंह रावत, संगठन मंत्री अजेय, उत्तर प्रदेश के एडिशनल रेजिडेंट कमिश्नर सौम्य श्रीवास्तव, योगी आदित्यनाथ के ओएसडी राज भूषण सिंह रावत, स्वामी रामदेव, स्वामी चिदानंद ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। पौड़ी जिला प्रशासन की ओर से अंतिम संस्कार की तैयारी कर ली गई थी। स्व. आनंद सिंह बिष्ट का पार्थिव शरीर सोमवार देर शाम एंबुलेंस से यमकेश्वर स्थित उनके पैतृक गांव पंचूर पहुंचा। दिल्ली एम्स से पार्थिव शरीर एक एंबुलेंस में लाया गया। जो देर शाम मेरठ, बिजनौर, नजीबाबाद और कोटद्वार होते हुए यमकेश्वर उनके गांव पहुंची। करीब तीन माह से बीमार चल रहे थे आनंद सिं

लखनऊ

Image
लखनऊ  PM के लॉक डाउन के आदेशों की उड रही धज्जियां। थाना चौक क्षेत्र के यहियागंज  किराना मंडी में सोशल डिस्टेंडिंग का नही हो रहा पालन । इस्थानिय पुलिस हुई लॉक डाउन के थोड़े ही दीन में पस्त और जनता हुई किराना मंडी में मस्त और भूल गई सोशल डिस्टेंडिंग का पालन करना। मंडी में बिना माक्स के  भीड़ लगा कर करी जा रही खरीद दारी और पुलिस हुई नदारद  पुलिस खाली फोटो खिंचा कर दिखती अधिकारियों को लॉक डाउन में मुस्तैद।

लखनऊ Breaking

Image
लखनऊ Breaking प्रदेश के 40 जिलों में कोरोना  को लेकर की जा रही कार्रवाई पर अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने असंतोष जाहिर किया  सुधार लाने के  दिये निर्देश  असन्तोष जाहिर करने कारण पुलिस कर्मियों पर हमले, जमातियों की संख्या अधिक होना और अफसरों के बीच तालमेल की कमी होना  अपर मुख्य सचिव गृह की ओर से जारी पत्र में सभी जिलों के डीएम और पुलिस कप्तानों को लॉकडाउन का पालन कड़ाई से कराने के साथ कोरोना  महामारी रोकने के संबंध में प्रभावी कार्रवाई करने का निर्देश नोएडा और लखनऊ दोनों पुलिस कमिश्नरेट में भी पुलिस के आपसी तालमेल की कमी को स्पष्ट करके बताया गया अपर गृह सचिव अवनीश अवस्थी की  ओर से जारी पत्र में  गाजियाबाद में पुलिस में आपसी तालमेल की कमी का जिक्र करते राज्य  15 जिले ऐसे का जिक्र है  जहां पुलिस व स्वास्थ्य कर्मियों पर हमला हुये है

लखनऊ:

Image
*लखनऊ:-*  *किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज कोरोना उपचार पर करेगा शोध*  KGMU और CSIR मिलकर करेंगे कोरोना निदान पर काम- राष्ट्रीय औषधि अनुसंधान संस्थान और KGMU ने किया MOU- केजीएमयू और सीएसआईआर मिलकर करेंगे निदान पर शोध- कोरोना महामारी से बचाव के लिए मिलकर खोजेंगे निदान-

उत्तर प्रदेश में अब तक 660 मरीज कोरोना पॉजिटिव

Image
लखनऊ उत्तर प्रदेश में अब तक 660 मरीज कोरोना पॉजिटिव यूपी में तबलीगी जमात और उनके संपर्क में आए कोरोना पॉजिटिव की संख्या 375 आज 102 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि, 70 तबलीगी जमात से यूपी में अब तक आगरा में 10, गाजियाबाद में 7, नोएडा में 13, लखनऊ में 6 लखीमपुर खीरी में 1, कानपुर में 1, शामली में 1, पीलीभीत में 1, मेरठ में 9 समेत 49 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज अब तक आगरा 143, लखनऊ 44, गाजियाबाद 27, नोएडा 84, लखीमपुर खीरी 4, कानपुर 10, पीलीभीत 2, मुरादाबाद 19, वाराणसी 9, शामली 22, जौनपुर 4, बागपत 14, मेरठ 61, बरेली 6, बुलंदशहर 11, बस्ती 14, हापुड़ 9, गाजीपुर 5, आजमगढ़ 6, फिरोजाबाद 19, हरदोई 2, प्रतापगढ़ 6, सहारनपुर 53, शाहजहांपुर 1, बांदा 3, महाराजगंज 6, हाथरस 4, मिर्जापुर 2, रायबरेली 2, औरैया 5, बाराबंकी 1, कौशांबी 2,  बिजनौर 9, सीतापुर 13, प्रयागराज 1, मथुरा 4, बदायूं 2, रामपुर में 6, मुजफ्फरनगर 4,  अमरोहा 9, भदोही में 1, इटावा 1, कासगंज 3 संभल 6 मरीज अब तक कोरोना पॉजिटिव मिले यूपी में 44 जिलों में कोरोना संक्रमित मरीज मिले यूपी में अब तक 6926 मरीजों में कोरोना के लक्षण मि

Mini News

Image
जहाँ नया मामला नही होगा वहाँ 20 अप्रैल से कुछ छुट होगी