उत्तर प्रदेश में अब तक 660 मरीज कोरोना पॉजिटिव








लखनऊ
उत्तर प्रदेश में अब तक 660 मरीज कोरोना पॉजिटिव

यूपी में तबलीगी जमात और उनके संपर्क में आए कोरोना पॉजिटिव की संख्या 375

आज 102 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि, 70 तबलीगी जमात से

यूपी में अब तक आगरा में 10, गाजियाबाद में 7, नोएडा में 13, लखनऊ में 6 लखीमपुर खीरी में 1, कानपुर में 1, शामली में 1, पीलीभीत में 1, मेरठ में 9 समेत 49 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज

अब तक आगरा 143, लखनऊ 44, गाजियाबाद 27, नोएडा 84, लखीमपुर खीरी 4, कानपुर 10, पीलीभीत 2, मुरादाबाद 19, वाराणसी 9, शामली 22, जौनपुर 4, बागपत 14, मेरठ 61, बरेली 6, बुलंदशहर 11, बस्ती 14, हापुड़ 9, गाजीपुर 5, आजमगढ़ 6, फिरोजाबाद 19, हरदोई 2, प्रतापगढ़ 6, सहारनपुर 53, शाहजहांपुर 1, बांदा 3, महाराजगंज 6, हाथरस 4, मिर्जापुर 2, रायबरेली 2, औरैया 5, बाराबंकी 1, कौशांबी 2,  बिजनौर 9, सीतापुर 13, प्रयागराज 1, मथुरा 4, बदायूं 2, रामपुर में 6, मुजफ्फरनगर 4,  अमरोहा 9, भदोही में 1, इटावा 1, कासगंज 3 संभल 6 मरीज अब तक कोरोना पॉजिटिव मिले

यूपी में 44 जिलों में कोरोना संक्रमित मरीज मिले

यूपी में अब तक 6926 मरीजों में कोरोना के लक्षण मिले

अब उत्तर प्रदेश की 14 लैब में हो रही कोरोना सैंपल की जांच

10661 लोगों को संस्थागत क्वॉरेंटाइन में रखा गया

यूपी में अब तक कोरोना से बस्ती में 1, मेरठ में 1, वाराणसी में 1, बुलंदशहर में 1, मुरादाबाद में 1, आगरा में 3 मरीजों की मौत

Comments

Popular posts from this blog

SAMSUNG UNDER DISPLAY CAMERA

Airtel, Vodafone और Jio के 200 रुपये से कम कीमत वाले बेस्ट प्रीपेड प्लान .................