SAMSUNG UNDER DISPLAY CAMERA
अब अंडर डिस्प्ले सेल्फी कैमरे वाला फोन लाने की तैयारी में सैमसंग! सैमसंग ने अपने Galaxy S20 लाइनअप के स्मार्टफोन्स को फरवरी में लॉन्च किया था और अब नेक्स्ट जनरेशन Galaxy S-सीरीज फोन्स की जानकारियां सामने आनी शुरू हो गई हैं. एक टिप्स्टर ने दावा किया है कि Galaxy S21 में अंडर-डिस्प्ले सेल्फी कैमरा दिया जाएगा , चूंकि कंपनियां लगातार फुल स्क्रीन फोन बनाने की कोशिश में लगी हुई हैं, ऐसे में अंडर-डिस्प्ले सेल्फी कैमरा जाहिर तौर पर लाया जा सकता है. जाड़े जानकारी के लिए पर universereporter.page जाये !
Comments
Post a Comment
If you have any doubts please comment i am answer fast .